राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
National Commission for Scheduled Castes
भारत सरकार

होम  »  कार्यकलाप  »   घटनास्थल के दौरे

घटनास्थल के दौरे

क्रम संख्या तिथि विवरण
1 29-08-2025

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय सदस्य श्री लवकुश कुमार ने जिला बिजनौर (उत्तरप्रदेश) में स्थित उत्तम शुगर मिल में कार्य के दौरान तीन मजदूरों की मृत्यु के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मामले का मौके पर जाकर मुआयना किया। माननीय सदस्य ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व मृतक के परिवार के साथ बैठक की तथा माननीय सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचित कानूनी कार्रवाई कर मृतक परिवार को न्याय दिलाया जाए।

2 04-08-2025

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले के अवुदैयारकोइल गाँव में अनुसूचित जाति के दो भाई-बहनों की नृशंस दोहरे हत्याकांड की मौके पर जाँच की। इस मौके का दौरा एनसीएससी के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना और एनसीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया। जाँच का मुख्य उद्देश्य इस जघन्य अपराध की जाँच, प्रभावित अनुसूचित जाति के परिवार को न्याय सुनिश्चित करना और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन का मूल्यांकन करना था। उनके साथ डॉ. शमूंदेश्वरी आईपीएस (आईजी, सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार, चेन्नई), जिला कलेक्टर और पुदुक्कोट्टई के एसपी भी मौजूद थे।

3 15-10-2024

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के माननीय सदस्य श्री लवकुश कुमार जी ने बिजनौर जिले के नहटौर का दौरा किया। यहां पर उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ बातचीत की और उनकी शिकायतों को सुना। माननीय सदस्य ने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

4 07-10-2024

माननीय सदस्य, एनसीएससी श्री लव कुश कुमार ने अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र में अनुसूचित जाति के परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या की जघन्य घटना के संबंध में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रायबरेली में जिला रायबरेली के डीएम, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

5 01-07-2024

ग्राम शेखपुर लाला, किरतपुर, बिजनौर में 6 साल की बालिका के साथ हुए बलात्कार की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय सदस्य श्री लवकुश कुमार जी ने दिनांक 01.07.2024 को पीड़िता के घर पर एसडीएम एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ जाकर स्थलीय निरीक्षण किया ।साथ ही पीड़िता को डीएम द्वारा 50000 रुपये का चैक दिलाया गया माननीय सदस्य जी ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया कि बकाया राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जयेगा एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

6 26-06-2024

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाणा जी की अध्यक्षता मे आयोग ने आज तमिलनाडु के कल्लाकुरूची ज़िले के करुणापुरम क्षेत्र में अवैध शराब त्रासदी से पीड़ित परिवारों से भेट की और अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की । माननीय अध्यक्ष जी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्यवाही करने हेतु स्थानिक प्रशासन को निर्देशित किया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

5वीं और 7वीं मंजिल, लोक नायक भवन, खान मार्केट,

नई दिल्ली-110003

फ़ोन: +91 011 24623266
ईमेल: complaint[at]ncsc[dot]gov[dot]in
Website content managed by IT Cell, National Commission for Scheduled Castes;
Designed & developed by M/s Aeologic Technologies Pvt. Ltd.; Hosted by National Informatics Centre. आगंतुक संख्या: 108807 Last updated on: 15 Sep 2025, 10:37 AM
A Digital India Initiative by Government of India.
© कॉपीराइट एनसीएससी। सभी अधिकार सुरक्षित